विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम
कलेक्टर जनदर्शन में मिले 21 आवेदन, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर, 29 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में धान खरीदी केंद्र खोलने, अतिरिक्त कक्ष के लिए भवन, शौचालय बनवाने, नवीन ग्राम पंचायत बनाने, नल जल योजना चालू करवाने, मुआवजा दिलाने, आहता निर्माण कराने, विद्युत लाइन सहित विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 21 आवेदन जिले के आवेदकों से प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आज ग्राम कानापोड़ के ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना अंतर्गत पानी की सप्लाई कराने, ग्राम पंचायत उरैया में नवीन धान खरीदी केन्द्र खुलवाने, ग्राम कनेचुर के उप सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा शौचालय बनवाने के साथ माध्यमिक शाला में चारदीवारी अहाता निर्माण तथा अतिरिक्त कक्ष के लिए भवन स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटौद द्वारा विद्युत लाईन की व्यवस्था कराने के लिए आवेदन दिया गया। ग्राम जैसाकर्रा में शौचालय भवन निर्माण कराने, मांडरादरहा से फगनी बाई द्वारा मुआवजा राशि दिलाने, बाला साहू, ममता साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, श्री बी.एस. उईके, जिला पंचापयत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
(संलग्न फोटो)
क्रमांक/1150/सिन्हा