• मृतक आकाश विश्वकर्मा के परिवार से मिले पूर्व सांसद रामकिसुन यादव।
चंदौली – कंदवा थाना क्षेत्र के करौती गाँव मे बीते दिनों 25/09/2024 को आकाश पुत्र बलिस्टर विश्वकर्मा अपने घर से मुंबई के लिए रवाना हुवा था लेकिन 1/10/2024 को गाँव के निशप्रयोज्य कुवा मे उसकी लाश बरामद की गयी थी इस सिलसिले मे वादी पक्ष द्वारा कंदवा थाना पर गाँव के मधु पाण्डेय व तीन अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक मुकदमा पजीकृत नहीं हों पाया है! जिससे आहत होकर बलिस्टर विश्वकर्मा चंदौली पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया और मुख्य मंत्री पोर्टल पर भी आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई गयी।फिर भी चंदौली प्रसाशन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं अमल मे लायी गयी! पूर्व सांसद रामकिसुन यादव मृतक परिवार के बीच शोक संवेदना देने के लिए समाजवादी प्रतिनिधि मण्डल के साथ मिले और कहा की भाजपा सरकार मे दलित पिछड़ा दबे कुचले लोगो के साथ इंसाफ नहीं हों पा रहा है।
सत्ताधारी पक्ष द्वारा लगातार दबाव बनाकर सबूत को मिटा रही है जिससे गरीब दबे कुचले लोगो की आवाज बुलंद नहीं हों पा रही है इस घटना की हम घोर निंदा करते है और दोषियों पर मुकदमा कराकर सजा दिलाने का काम करेंगे! मौजूद लोग, राजेश यादव, पप्पू यादव, रामानंद यादव, रामबदन यादव, अशोक यादव, नन्द कुमार यादव, दया शंकर यादव, महेंद्र यादव।