बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी , 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया
संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सेलेक्टर्स ने देर रात टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें कई खिलाडियों को जो टीम में जगह बना सकते थे उनको बाहर कर दिया गया जबकि कोच गंभीर और जय शाह के करीबी खिलाडियों को इस सीरीज में मौका मिला है।
टीम इंडिया (Team India) वर्तमान में न्यूजीलैंड के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलना है। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है, इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से सात जनवरी तक खेलना है। जिसके लिए टीम तैयार है।
राहुल और नितीश को मिला मौका
टीम इंडिया में जिनको गंभीर के करीबी होने की वजह से जगह मिली है. उनमें मध्यक्रम के बल्लेबाज के एल राहुल और आल राउंडर नितीश रेड्डी है। राहुल पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म की तलाश में है और वो लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे है उसके बावजूद उनको टीम में जगह मिली है। गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में भी राहुल का बचाव करते हुए कहा था कि वो उनको अभी और मौके दिए जा सकते है।
नितीश रेड्डी को भी गंभीर का भरोसेमंद होने के कारण टीम में मौका मिला है। रेड्डी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी अभी ज्यादा नहीं खेला है उसके बाद भी टीम में मौका मिल गया। नितीश ने फर्स्ट क्लास में 21 मैच खेले हैं जिनकी 35 परियों में 21.45 के औसत से 708 रन बनाये है।
सिराज और कृष्णा को फिर मिला चांस
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जय शाह के चाहते होने के कारण उनको टीम में जगह मिली है। सिराज का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन बहुत ख़राब है और उन्होंने इस साल खेले घर में 5 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 8 विकेट ही लिए है। प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही ख़राब गया था लेकिन फिर भी उन्हें टीम में मौका मिल गया है। जबकि लगातार रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका नहीं मिला है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया–
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
ट्रैवलिंग रिजर्व – मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद