बरेली में एम्स और मिनी जू जैसी बनने की उम्मीद बड़ी
रिपोर्ट : संवाददाता पंकज मेहरोत्रा
शासन ने जारी किए 10 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक के मिनट्स, तीन दिन में मांगी क्रियान्वयन संबंधी रिपोर्
बरेली शहर के गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को अब लखनऊ- दिल्ली जैसे शहरों की ओर भागने से मुक्ति मिलने की अपेक्षा बढ़ गई है।
क्युकी जिला प्रशासन की ओर से शासन को “बरेली में एम्स” की स्थापना का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
इसके अलावा अमृतसर के लिए उड़ान शुरू करने, मिनी जू. प्राचीन अहिच्छत्र क्षेत्र की लिलौर झील तक सड़क बनाने और पीतांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के लिए एनओसी देने के प्रस्तावों पर भी जल्द बात आगे बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जिला प्रशासन को इन प्रस्तावों पर क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया था।
बरेली आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की थी। अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने उसके मिनट्स जारी किए हैं। जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से इस बैठक में विकास के कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए थे।
इन परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के संयुक्त सचिव ने भी चिट्ठी जारी की है।