चतरा ब्लाक बना दलालों का अड्डा
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
सोनभद्र। जिले के चतरा ब्लाक में बैठे अपने को कृषि विभाग का प्रभारी अधिकारी बताने वाले बता रहे हैं कि सरकार द्वारा किसानों को रबी की फसल की बुवाई हेतु गेहूं तथा ट्राइकोडर्मा 2324 रूपए प्रति क्विंटल है लेकिन किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। किसानों द्वारा बताया गया कि ब्लाक का गोदाम प्राइवेट जगह रखकर रात 8 बजे तक सप्लाई किया जा रहा है। यह मामला जब किसानों द्वारा पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकान्त त्रिपाठी जी को बताया गया तब चतरा ब्लाक परिसर में त्रिपाठी जी के पहुंचते ही किसानों ने विभाग के खिलाफ शोर मचाना शुरू किया। जब कार्यालय के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने सही जवाब न देते हुए गोल-मटोल बातें करने लगे। कृषि विभाग के अधिकारी संजय सिंह तीन दिन पूर्व चपईल गांव पहुंचकर परिवार कार्ड बनाने के नाम पर 100 रूपए प्रति व्यक्ति वसूल किए। इनका यह कार्य ब्लाक के गांव-गांव सूचना देकर कैम्प लगाकर किया जा रहा है। इनके द्वारा ही वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन किसानों को भी दिया गया था जिनके नाम एक धूर भी जमीन नहीं थी। इनकी शिकायत लगातार किसानों द्वारा की जाती रही है लेकिन कई बार इनकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिससे इनका हौसला बुलंद होता जा रहा है। श्री त्रिपाठी का कहना है कि यदि इस अधिकारी को तत्काल निलंबित नहीं किया गया तो पूर्वांचल नव निर्माण मंच जिलाधिकारी का घेराव करेगा। इस मौके पर रालोद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, मंच के ब्लाक अध्यक्ष मनोज चौबे, रामकुमार, राम-लखन, विदेशी पटेल, रामविलास, सतीश मौर्य, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।