सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी उमा मित्तल के आदेशानुसार आज नेशनल हाईवे-11 पर घूमचक्कर बस स्टैंड के पास सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान रेहड़ी-ठेले पाटे हटाए गए और सड़क पर अवैध रूप से खड़ी चौपाइयों के वाहन चालकों को कड़ी हिदायतें दी गईं। कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, एसआई कमल चांवरिया, हाईवे अथॉरिटी टीम के इंजीनियर रितेश कुमार, रूट ऑफिसर संदीप यादव, मनु कला, सुपरवाइजर रमजान खान, राजेश कुमार और असिस्टेंट ऑफिसर धनाराम सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। दीपावली के त्योहार को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाना है, ताकि नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
क्या प्रशासन का यह कदम सही है?
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ– जिस प्रकार प्रशासन ने यातायात सुचारु कराने के चलते गरीबों से रोजगार छीनने का कार्य किया है, उस प्रकार से आगामी दीपावली पर इनके परिवार में किस प्रकार से दीपावली मनाई जायेगी। आमजन से बात करने पर उनका कहना है की इन गरीबों के पेट पर लात मारने से यातायात सुचारु हो जायेगा क्या, उनका कहना है की स्थानीय बस स्टैंड शुरु क्यों नही करवाया जा रहा है। अगर बस स्टैंड शुरु हो जाता है तो ये लोग भी वहां से अपना व अपने परिवार का गुजारा कर सकते है।