रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
मुलताई- बैतूल
अवैध महुआ शराब के अड्डों पर थाना मुलताई, आबकारी विभाग बैतूल एवं थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देश पर आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर, कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने एवं अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री और परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में, दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को, एसडीओपी मुलताई श्री मयंक तिवारी एवं थाना प्रभारी मुलताई श्री राजेश सातनकर के मार्गदर्शन में थाना मुलताई, आबकारी विभाग बैतूल, एवं थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस दौरान, सालबर्डी एवं झुनकारी क्षेत्र में अवैध महुआ शराब निर्माण के ठिकानों पर दबिश देकर चार ड्रमों में लगभग 800 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर विधिवत नष्ट किया गया। नष्ट किए गए लाहन की अनुमानित कीमत लगभग 40,000 रुपये है।
इसके बाद, चौकी मासोद थाना मुलताई पुलिस एवं आबकारी विभाग बैतूल की टीम द्वारा ग्राम काजली, जामठी, सवासन, एवं मासोद में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 15-15 लीटर के केनों एवं ट्यूब में भरे लगभग 3000 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3,00,000 रुपये है।
इस कार्यवाही में थाना मुलताई चौकी मासोद से उपनिरीक्षक बसंत अहके, आरक्षक मेहमान कवरेती, गोपाल परमार, राजा वर्मा, लक्ष्मीचंद चौरिया, आबकारी विभाग से श्री दिलीप भादे एवं स्टाफ तथा थाना मोर्शी से निरीक्षक नितिन देशमुख एवं पुलिस बल का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके एवं समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।