सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
विद्युत कैम्प का आयोजन ग्राम किरविल चौराहा आनंद csc सेंटर पर किया गया है
सोनभद्र – किरविल सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 26.10.2024 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत कैम्प का आयोजन ग्राम कीरबिल चौराहा आनंद csc सेंटर पर किया गया है जिसमें विद्युत बिल संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण अर्थात विद्युत बिल में किसी भी प्रकार का त्रुटि है तो सही किया जायेगा कैम्प में उपस्थित होने के लिये मीटर नम्बर, पुराना या नया कनेक्शन या खाता संख्या मीटर का बीडीओ अवश्य लेकर ही आए अन्यथा लाभ से बंचित रह जाएंगे !
अतः आप सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि पहले आये और समस्या का हल पहले पाये!
बिहारी लाल
अवर अभियंता
नधीरा /बीजपुर
सोनभद्र