जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
• पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी महोदय द्वारा थाना बदलापुर का किया गया निरीक्षण।
जौनपुर : मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी महोदय द्वारा थाना बदलापुर का किया गया निरीक्षण- मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी महोदय द्वारा डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के साथ थाना बदलापुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षक कर सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्यओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धि को निर्देशित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चियों के साथ संवाद करते हुए उन्हे जागरुक किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम कम करने हेतु निर्देश दिया गया। व्यापार संघ के पदाधिकारियों व व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,आयुष श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी बदलापुर, सहनोडल महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन क्षेत्राधिकारी शाहरूख खान व क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रतिमा वर्मा व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद कुमार मिश्र व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।