रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी
स्थान: कुरावली
मैनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मैनपुरी। शनिवार की सुबह से ही जनपद में काले बादल छाए रहे। इस दौरान मैनपुरी जनपद में जमकर बारिश हुई।बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया है।मैनपुरी जिले की तहसील कुरावली के मोहल्ला सुजरई निवासी धर्मवीर सिंह राजपूत पुत्र रोहन लाल दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसके तीनों पुत्र दीपक, पुनीत और अंशु घर पर रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं। शनिवार की सुबह धर्मवीर की पत्नी नन्ही देवी अपनी भैंस घर से लगभग 500 मीटर दूर अपने खेत में बांध आई थी। शनिवार की सुबह लगभग 11:00 बजे तेज हवा के साथ अचानक बारिश होने लगी। इसके कारण उसका 15 वर्षीय पुत्र अंशुल उर्फ़ अंशु खेत में बंधी भैंस खोलना गया था, इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई। जिससे वह अचेत हो गया। ग्रामीण आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया मृतक अंशू बहुत ही होनहार छात्र था। उसकी मौत होने की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसडीएम रामनारायण वर्मा ने बताया घटना की जानकारी मुझे मिल गई है मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। दैवीय आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा, जो 24 घंटे के अंदर उनके खाते में पहुंच जाएगा।















Leave a Reply