Advertisement

धाराशायी हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज, मिचेल सैंटनर ने खोला बड़ा राज

धाराशायी हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज, मिचेल सैंटनर ने खोला बड़ा राज

संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट

पुणे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज धाराशायी हो गए. कोई भी बल्लेबाजी अर्धशतक नहीं जड़ सका. वहीं पूरी टीम सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गई. इसमें न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर का बड़ा हाथ रहा. उनके सामने टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप पूरी तरह बिखर गई. टीम के आधे से ज्यादा बल्लेबाज उनका शिकार हो गए. सैंटनर ने पुणे टेस्ट में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने भारती बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी सफलता का राज खोला. उन्होंने बताया कि कैसे वॉशिंगटन सुंदर के कारण वो विकेट लेने में कामयाब रहे.

सुंदर ने कैसे की सैंटनर की मदद?
न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे. मिचेल सैंटनर ने दूसरे दिन खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि वह उनकी बॉलिंग को देख रहे थे. उनकी गेंदबाजी को देखकर ही एंगल और पेस का इस्तेमाल करने का आइडिया आया.

सैंटनर ने बताया कि पूरी पारी के दौरान वह सुदंर की तरह बस सही एंगल और पेस से गेंद फेंकने की कोशिश कर रहे थे. वह गेंद 90 की स्पीड तक रखने की कोशिश कर रहे थे. खेल बढ़ने के साथ उन्होंने पेस में भी बदलाव किया. इसी वजह से उन्हें सफलता मिली और वह अपनी टीम को 103 रन की बढ़त दिलाने में कामयाब रहे.

पहली बार लिए 5 विकेट
भारतीय टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत 1 विकेट के नुकसान पर की थी. 50 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा. सैंटनर ने शुभमन गिल को आउट करके अपना खाता खोला. इसके बाद वह नहीं रुके. उन्होंने विराट कोहली, सरफराज खान समेत कुल 7 विकेट हासिल किए.

इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में पहली 5 विकेट हॉल लेने का भी कारनामा किया. इतना ही नहीं भारत में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में भी तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले 2021 में एजाज पटेल ने 119 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. वहीं 1976 में रिचर्ड हेडली ने 23 रन देकर 7 विकेट लिया था. अब सेंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!