ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा (एमपी)
मीडिया संघटन ने छिंदवाड़ा अपर कलेक्टर से की चर्चा
पत्रकार राजकुमार उर्फ लल्ली सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत की होगी उचित जांच
छिंदवाड़ा न्यूज़ :- मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी के नेतृत्व मे छिंदवाड़ा कलेक्टर परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक प्रेस फोटोग्राफर राजकुमार उर्फ़ लल्ली सोनी की संभावित हत्या के गंभीर मामले में छिंदवाड़ा अपर कलेक्टर- श्री के. सी. बोपचे से मुलाकात की। साथी पत्रकार की मृत्यु की संदिग्धता के विषय मे जिला अपर कलेक्टर के. सी. बोपचे छिंदवाड़ा से मीडिया संगठन ने घटनाक्रम को लेकर उचित जांच करने को लेकर अपनी बात रखी। ताकि शासन प्रशासन की ओर से विधि अनुरूप राजकुमार उर्फ़ लल्ली सोनी को न्याय दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग प्राप्त हो सके। इसके लिए सभी मिडिया संगठन के पदाधिकारीयों ने भी अपने अपने विचार रख अवगत कराया। अपर कलेक्टर महोदय ने भी इस मामले में उचित जांच का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, प्रदेश महासचिव यूनूस कुरैशी, संभाग अध्यक्ष राम ठाकरे, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेष साहू, राजकुमार सोनी, अनूप साहू, पंकज रैकवार, भीमसेन धनतोले, राकेश नागेश, मारुति लाल आदि मीडिया संगठन के अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।