जन्मदिन के अवसर पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
संवाददाता शिव यादव बदायूँ
संसू जागरण दहगवां : अपने जन्मदिन के अवसर पर एक दर्जन से अधिक लोगों का जिला अस्पताल पहुंचकर करवाया रक्तदान , एवं वृद्धाश्रम रह रहे सभी वृद्ध लोगों को करवाया जलपान , दो सो गाय को चारा एवं चोकर की व्यवस्था की।
पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता जी के बड़े एवं विश्वजीत गुप्ता के बड़े भाई दहगवां के पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल पहुंचकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया , कछला घाट गंगा पर स्थित नवजीवन वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध आश्रम में रह सभी सभी को खाना एवं भेंटअर्पित की,
तथा बदायूं में आशीषा फाउंडेशन नाम की एक रसोई चल रही है उसे पर पहुंचकर आज की रसोई का पूरा खर्चा जमा कर बे सहाय लोगों को अपने हाथों से खाना खिलवाया,
दो सौ से अधिक गायों के लिए चारा एवं चोकर की व्यवस्था की एवं गौशाला के प्रबंधक से कहा जब भी कभी जरूरत पड़े तो फोन करके बता देना हम चारे की व्यवस्था कर देंगे
इस अवसर पर विश्वजीत गप्ता, अंकित मौर्य, शरद भारद्वाज, माधव गुप्ता, ललतेश शाक्य, दर्शन कश्यप, पिंटू,
मोहम्मद उमर सैफी राधे राधेश्याम दर्जनों कार्यकर्ता साथ में रहे।
संवाददाता शिव यादव बदायूँ
जिला बदायूँ
तहसील सहसवान
राज्य उत्तर प्रदेश