• पौराणिक बिजेथुआ धाम महोत्सव आज से शुरू, सारी तैयारियां पूरी।
सत्यार्थ(ब्यूरो)न्यूज सूरापुर–सुल्तानपुर : पौराणिक धर्मस्थली विजेथुआ धाम में आज शुक्रवार से विजेथुआ महोत्सव का शुभारंभ होगा। सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज आज से 5 दिनों तक हनुमान जी की महिमा का गुणगान करेंगे।
महोत्सव के संयोजक विवेक तिवारी ने बताया कि हनुमत कथा के लिए 60 फीट लंबा, 45 फीट चौड़ा, 6 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धालुओं के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है। पंडाल में 10 हजार लोगो के बैठने का इंतजाम है। वाहन के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था है।तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य आज से 29 अक्टूबर 2024 तक दिन में 3:00 बजे से 6:00 तक प्रतिदिन प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे। कथा समापन के बाद स्थानीय कलाकार प्रतिदिन अपनी भजन की प्रस्तुति देंगे। 30 अक्टूबर को सुबह हवन यज्ञ,शाम को दीपोत्सव,के बाद हनुमान प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। उसके बाद भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा का भजन होगा।शुक्रवार को प्रथम दिन स्वामी रामभद्राचार्य के आगमन पर ढखवा से शोभा यात्रा निकलेगी। अपराह्न 2:00 बजे मकरी कुंड से कलश यात्रा का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को एसपी सोमेन वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक राजेश गौतम, सी ओ विनय गौतम, इंस्पेक्टर अशोक सिंह चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह सीएफओ संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।