Advertisement

वाराणसी 2.64 करोड़ से होंगे शहर में कई विकास कार्य, मेयर ने 12 कार्यों का किया शिलान्यास

http://satyarath.com/

अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी

वाराणसी 2.64 करोड़ से होंगे शहर में कई विकास कार्य, मेयर ने 12 कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी। शहर के विभिन्न वार्डों में 2.64 करोड़ रुपये की लागत से सीवर, नलकूप रिबोर समेत तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। महापौर अशोक तिवारी ने 12 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणकार्य निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापर्ण तरीके से पूरे कराए जाएं। इसमें किसी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी
वार्ड संख्या 53 सिगरा में भवन संख्या डी० 59/66 सी०-10-1 से डी० 59/70 -ए पाल चश्मा सोनकर बस्ती के सामने महमूरगंज में 98 मी० एवं 250 एम०एम० व्यास एन०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 6 लाख 67 हजार है। वार्ड संख्या 53 सिगरा में कस्तूरबा नगर में 01 बड़े नलकूप के रिबोर का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 56 लाख 93 हजार है। वार्ड संख्या 77 काजीपुरा में मकान नंबर सी० 14/162 से 14/165 तक 250 एम०एम० व्यास एम०पी०-3 सीवर लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 02 लाख 53 हजार है।
वार्ड संख्या 92 लल्लापुरा कलॉ के काजीपुरा मैदान में 01 नग मिनी नलकूप का अधिष्ठापन एवं अन्तः संयोजन के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 35 लाख 13 हजार है। वार्ड संख्या 40 चेतगंज में मकान नंबर सी० 4/384 शंकर जी की मंदिर से सी० 4/295 सी० तक सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 13 हजार है। वार्ड संख्या 40 चेतगंज में मकान नंबर सी० 4/348 से सी० 4/378 होते हुए, मकान नं- 4/377 तक 250 एम०एम० व्यास की एन०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 73 हजार है

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!