जानलेवा साबित हो रहा मानक विहीन डिवाइडर
संवाद सूत्र रूपापुर
रूपापुर चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु सड़क पर बनाये गए मानक विहीन डिवाइडर से प्रतिदिन वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
मानकों की अनदेखी के चलते अंधेरा होने के बाद अक्सर इन डिवाइडर से टकराकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।लोंगों की जान जाने तक की आशंका बनी रहती है।बाबजूद इसके पीडब्लूडी विभाग मानकों के प्रति संजीदा नही है।
न तो इन डिवाइडरों पर रेडियम लगाया गया और न ही पेंट किया गया है। डिवाइडर का किनारा वाहनों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुका है।
रूपापुर निवासी धर्मवीर, विमल,कमलेश आदि का कहना है कि न तो डिवाइडर को मानक अनुरूप बनाया गया और न ही रखरखाव किया गया।क्षतिग्रस्त हो चुके इन डिवाइडरों पर चढ़कर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।रखरखाव के अभाव में यह डिवाइडर आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।
अभी दो दिन पहले ही यात्रियों को लेकर आ रही एक डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई।अचानक डिवाइडर पर नजर पड़ने के बाद चालक ने ब्रेक लगाया था।
शनिवार रात टड़ियावां से फर्रुखाबाद बारात में जा रहीं दो कारें भीं इन डिवाइडरों से टकराकर पलट गयीं थीं।जिनमे सवार बारातियों को हल्की फुल्की चोटें भी आयीं थीं।