चेन्नई बॉयज’ का चमत्कार, टीम इंडिया में ये हुआ पहली बार, वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन ने रचा इतिहास
संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट
बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद वापसी करने के लिए बेकरार टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट के पहले दिन ही दमदार प्रदर्शन किया. गुरुवार 24 अक्टूबर से शुरू हुए सीरीज के इस दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया ने पहली पारी में न्यूजीलैंड को सिर्फ 259 रन पर ढेर कर दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने जोरदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर का कहर बरपा और उन्होंने एक-एक कर न्यूजीलैंड की पारी को ध्वस्त करते हुए 7 विकेट हासिल कर लिए. वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही चेन्नई से आने वाले इन दोनों स्पिन-ऑलराउंडर ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया, जो भारतीय क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ. ऐसे ही कुछ आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर-
<strong>सुंदर-अश्विन ने रच दिया इतिहास</strong>
1 – करीब 3 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट लिए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इससे पहले सुंदर का बेस्ट 3/89 था.
2- इसके साथ ही सुंदर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए.
3 – इतना ही नहीं, सुंदर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. इससे पहले फर्स्ट क्लास में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 6/87 था.
4- इतना ही नहीं, इससे पहले सुंदर 4 टेस्ट की 7 पारियों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे लेकिन अब एक ही पारी में 7 विकेट लेकर छा गए.
5- सुंदर ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए. इस तरह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक पारी में सभी 10 विकेट सिर्फ ऑफ स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं.
6- वहीं कुल मिलाकर भारत में छठी बार किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन सभी 10 विकेट स्पिनर लेग गए हैं. पिछली बार ऐसा मार्च 2024 में ही धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था.
7 – सुंदर ने इन 7 विकेट में से 5 बल्लेबाजों को बोल्ड किया और इस तरह ऐसा करने वाले भारत के 5वें गेंदबाज बन गए. उनसे पहले जसुभाई पटेल, बापू नाडकर्णी, अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा ने भी ये कमाल किया था.
8- वहीं रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. उनके नाम अब 189 विकेट हैं और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज नाथन लायन (187) से आगे निकल गए.