• जिला के मुगलसराय कोतवाली के अन्तर्गत वृंदावन कालोनी में दिनदहाड़े चोरी।
चंदौली : जिले की मुगलसराय कोतवाली के चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन कालोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसे चोर ने आलमारी तोड़कर 20 हजार रूपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई । हालांकि घर में एक नाबालिक लड़के के घुसने और कुछ देर बाद भवन स्वामी के घर से निकलकर भागने की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है ।मूल रूप से चकिया क्षेत्र के उतराैत राजाराम शर्मा , धानापुर सीएचसी के मुख्य फार्मासिस्ट पद से रिटायर होने के बाद मुगलसराय कोतवाली के चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कालोनी में मकान बनाकर रहते है । दो दिन पहले उनका परिवार कही किसी रिश्तेदारी में चला गया था , जिससे वह घर पर अकेले थे । मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे घर में ताला बंद कर वह कही किसी काम से चले गए ।लगभग साढ़े तीन बजे जब घर लौटे तो और घर के मुख्य दरवाजे का ताला खोला तो उसी दौरान उनके घर से एक नाबालिक लड़का तेजी से निकलकर भागा। जिसे देखकर वह हैरान रह गए । इसके बाद जब कमरे में गए तो टूटी हुई आलमारी और बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए । राजाराम ने बताया कि घर में रखे 20 हजार रुपए गायब है ।इसके बाद उन्होंने सीसी कैमरे को खंगाल तो देखा कि एक नाबालिग लड़का उनके घर में गेट के ऊपर से घुसता हुआ दिखाई दिया । राजाराम शर्मा के गेट खोलते ही नाबालिग के भागते हुए वीडियो भी सीसी कैमरे में कैद हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।