मन्दिर कमाली के श्री महन्त जी के षोडशी कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन मध्यप्रदेश के संत महन्तों का हुआ सम्मान
संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन
श्री गोडिया संप्रदाय के ब्रह्मलीन महन्त श्री श्री 1008 श्री मदनमोहन दास जी मन्दिर कमाली जी के षोडशी भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन भोपाल में कमाली जी मन्दिर पर हुआ ।
अयोध्या व मथुरा वृंदावन से आए धर्मगुरुओं की मौजूदगी में नए महंत के रूप मे राधामोहन दास जी महाराज को गद्दी पर बैठाया गया। मंदिर में भंडारा का आयोजन हुआ। नए महंत ने देवी देवताओं को भोग लगाया। उसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया। भंडारे के मुख्य अतिथि षडदर्शन साधु समाज अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री संतमहंतों के मार्गदर्शन में हुआ।जिसमें श्री श्री 1008श्री कन्हैया दास जी महन्त मन्दिर मर घटिया, श्री गिरीश दास जी महन्त बगलबाडा, श्री महन्त शिवस्वरूप ब्रह्म चारी जी मन्दिर त्रिलोकचन्द्र,श्री महन्त विजय राम दास जी मेहगांवा ,महन्त श्री केसव दास सरदार नगर, श्री महन्त भोले स्वरूप जी कुसुमखेडा, श्री महन्तहनुमान दास सोडरपुर के एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अध्यक्ष श्री राधे दास जी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।