रिपोर्ट ललित नामदेव
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
बेमौसम बारिश ने फसलों को पहुंचा नुकसान पेड़ गिरने से टीनसेट एवं मकान क्षतिग्रस्त
ललितपुर बानपुर । शुक्रवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने रवि की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है खेतों में कटी पड़ी मटर,चना,मसूर व सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जमीन में गिर गई जिससे किसान चिंतित हैं।बानपुर क्षेत्र में गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
कस्बा के ललितपुर मार्ग पर रात्रि में तेज हवा एवं बारिश के कारण शीशम का पेड़ गिर गया।जिससे वहां बने विकास साहू की दुकान के आगे डला टीनसेट क्षतिग्रस्त हो गया व उनके पास वंदना कुमारी पत्नी महेंद्र कुमार निवासी छिल्ला का बानपुर में मकान निर्माण हो रहा है,पेड़ का भाग उनके ऊपर की मंजिल पर गिर गया।जिससे छज्जा व दीवाल क्षतिग्रस्त हो गई ।
सत्यार्थ न्यूज से ललित नामदेव की रिपोर्ट