रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
सारणी बैतूल
रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में फरार आरोपियों पर बढ़ाई गई ईनाम राशि
थाना सारणी अंतर्गत बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सारणी पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम दर्ज थे, उन पर मृतक को पैसों की मांग के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी देने का आरोप है।
सुसाइड नोट में आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मोहम्मद नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी और भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह के नाम शामिल थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 444/2024, धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई।
विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन और तेजी से कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न राज्यों में पुलिस टीमों को भेजा गया। साथ ही, प्रत्येक फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹3000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
SIT ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार
विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) ने विवेचना के दौरान प्रभावी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है :
1. प्रमोद गुप्ता पिता रघुपति गुप्ता
2. दीपक शिवहरे पिता केवल प्रसाद शिवहरे (गिरफ्तारी तिथि: 16.10.2024)
3. अभिषेक साहू पिता नरेश साहू
4. मोहम्मद नसीम रजा पिता राहत हुसैन (गिरफ्तारी तिथि: 23.10.2024)
इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फरार आरोपियों पर बढ़ाई गई ईनाम राशि
पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा मामले के शेष 6 आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह, शमीम रजा, नाजिया बानो और करण सूर्यवंशी जो घटना दिनांक से अब तक फरार हैं, इन सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि ₹3000/–से बढ़ाकर बढ़ाकर ₹5000 प्रति आरोपी कर दी गई है।
जनता से सहयोग की अपील:
पुलिस जनता से अपील करती है कि यदि इन फरार आरोपियों के बारे में किसी को कोई सूचना मिले, तो तुरंत थाना सारणी या बैतूल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।