अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी | दीवानी न्यायालय परिसर में शिविर, जिला जज समेत अन्य न्यायाधीशों ने किया रक्तदान
वाराणसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरुवार को दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव पाण्डेय ने फीता काटकर किया। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से आए चिकित्सकों की टीम ने शिविर को संपन्न कराया। जनपद न्यायाधीश संजीव पाण्डेय ने खुद रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। उनके साथ अपर जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार, अनुभव द्विवेदी, यजुवेन्द्र विक्रम, सुनील कुमार, और अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में अधिवक्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल मिलाकर 11 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के महत्त्व को रेखांकित करते हुए जनपद न्यायाधीश ने इसे सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं, और यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह रक्तदान में भाग लेकर दूसरों की मदद करे।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा, पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार दूबे, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम, अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार समेत अन्य न्यायिक अधिकारी भी मौजूद थे।