सलामी देते हुए फर्राटे भर रही है पशुओं से लदी पशु तस्करों की गाड़ियां,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
सोनभद्र जिले के तमाम थाने से होते हुए रायपुर थाना क्षेत्र में सलामी देते हुए पशुओं से भरी वाहन फर्राटे भरते हुए बिहार में प्रवेश कर रही है आप को बता दें कि आज सुबह लगभग 5 बजे भोर में गेदुरहवा जंगल से होते हुए रायपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पशुओं से भरी 4 पिकअप बिहार में प्रवेश कर रही है गाड़ीओ का स्पीड इतना तेज है कि रोड़ पर टहलने वालों के होस उड़ जा रहें हैं कुछ दिन पुर्व वैनी में गाड़ी को रोक ने के लिए एक सिपाही ने बैरिकेटिंग का सहारा लिया उसके बाद भी उसको उड़ाते हुए मौत को गले लगाना पड़ा उस समय कुछ दिनों के लिए तस्कर मौन हो गये थे लेकिन से सक्रिय हो गए हैं यह तस्कर किसके इशारे पर नियम कानून को ताक पर रख कर पशु तस्करी कर रहे हैं कोई तो होगा इनका सर्गना क्या पुलिस का हाथ उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं क्या कुछ लोगों का मानना है कि इस कार्य में कुछ पुलिस के लोग भी संलिप्त हैं और कुछ प्राइवेट लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं आज जो 4 पिकअप पशु लेकर खलियारी के तरफ गई है उससे यह प्रतित होता है कि उन लोगों को प्रशासन का थोड़ा सा भी ड़र नहीं है कि पकड़े जाने पर क्या हश्र होगा तस्करों को भी पता है कि पुलिस हम सबको नहीं पकड़ सकती पकड़े जाने कि इस्थिती में गाड़ी छोड़ कर फरार हो जाते हैं गाड़ी पर कार्रवाई होने पर न्यायालय से छुट जाती है इस लिए बे खौफ होर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करते हैं।