संवाददाता मोहित नाहर
मध्य प्रदेश राजगढ़
आवेदक पत्रकार रामबाबू अपनी जमीन के सीमांकन और कब्जे के लिए 4 साल से परेशान
आवेदक रामबाबू पिता बापू लाल जी सुतार ग्राम पाका तहसील खुजनेर के द्वारा 4 साल पूर्व पचोर तहसील में स्थित जमीन के नामांकन और कब्जे के लिए आवेदन दिया था जिसका निराकरण पचोर तहसीलदार के द्वारा आज दिनांक तक नहीं किया है
आवेदक के अनुसार जमीन पचोर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव हुलखेड़ी कला में है जिसका खसरा नंबर 194/2 और 243/2 है इस जमीन के सीमांकन करने के लिए पिछले तीन-चार वर्ष से आवेदक तहसील कार्यालय पचोर और एसडीएम सारंगपुर और राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय के लगातार चक्कर लगाकर थक चुका है
आवेदक रामबाबू के द्वारा गुरुवार दिनांक 24 अक्टूबर 2024 तक समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में आवेदक रामबाबू अपने बीवी बच्चे और परिवार सहित तहसील कार्यालय पचोर के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की रहेगी