बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
किरावली तहसील वासियों को मिलेगी जल भराव से मुक्ति एसडीएम ने किया निरीक्षण
आगरा कस्बा फतेहपुर सीकरी के तहसील किरावली में बता दें नगर पंचायत किरावली के सर्विस रोड पर चल रही कई वर्षों से जल भराव की समस्या को दूर कराने हेतु किरावली नगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया द्वारा एसडीएम किरावली राजेश कुमार व ऐन ऐच ऐ आई के अधिकारियों को अवगत करा सर्विस रोड का निरीक्षण कराया है , जिस पर एसडीएम किरावली ने संबंधित अधिकारियों को जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु निर्देश दिए हैं । इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार के साथ मनीष कुमार साइड इंजीनियर, अनिल मिश्रा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नाहर सिंह नगर पंचायत से सत्यवान सिंह लिपिक को मांगीलाल मौजूद रहे ।