बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
रायभा में सरकारी विद्युत तारों की धड़ल्ले से हो रही खरीद फरोख्त
आगरा कस्बा फतेहपुर सीकरी के समीप, रायभा गांव सर्जरी विद्यालय के पास स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी एक कैंटर में सरकारी विद्युत तारों का जखीरा लादा जा रहा है वीडियो में दिखाई जा रही गतिविधियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह तार वैध है या अवैध इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो पाएगा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस गोरख धंधे का संचालन करने वाला व्यक्ति विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से सरकारी तारों को सस्ते दामों पर खारीदत्ता है और उन्हें बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है इन तारों में मोटी केबल भी शामिल है जो बड़ी मात्रा में बेची जा रही है गैर तलब है कि हाल ही में जिस स्थान पर सरकारी चावल का जाखिरा पकड़ा गया था ठीक कुछ ही दूरी से अब सरकारी तारों का भंडारा सामने आया है