छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी कांकेर में पुलिस स्मृति दिवस – शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन
कांकेर। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहीद मैदान में आज ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कर्तव्यपथ पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) ने शहीद जवानों की नामावली का वाचन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशाराम नेताम ने शहीदों की वीरता को स्मरण करते हुए उनके परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की और सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।पुष्पचक्र अर्पण के साथ शुरू हुए इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर साव समेत अन्य पुलिस अधिकारी, शहीदों के परिजन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। समारोह के दौरान, शहीदों के परिजनों से अधिकारियों ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। परिजनों के सम्मान में एक विशेष भोज का आयोजन भी किया गया, जहां अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग उनके साथ सदैव खड़ा रहेगा। इस ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ ने एक बार फिर से कर्तव्यनिष्ठ जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को याद दिलाया, जिनके योगदान को कांकेर की जनता हमेशा स्मरण रखेगी।