अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
गोला गोकर्णनाथ । लियाफी यूनियन का विरोध प्रदर्शन
21 अक्टूबर 2024 को, गोला शाखा में एलआईएएफआई (लियाफी)यूनियन के बैनर तले एलआईसी द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से लागू किए गए नए उत्पादों और आयोग संरचनाओं के खिलाफ विरोध स्वरूप एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरने में यूनियन के विभिन्न पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अभिकर्ताओं ने भाग लिया। सभी अभिकर्ताओं और पदाधिकारियों ने काले बैज लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया और एलआईसी की नई नीतियों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की।
धरने में निम्नलिखित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे:
संरछक:चंद्र किशोर शुक्ला, भोगनाथ वर्मा, चंद्र कुमार गुप्ता
अध्यक्ष: श्री द्वारिका प्रसाद वर्मा (लियाफी यूनियन गोला शाखा)
उपाध्यक्ष: श्री दुष्यंत कुमार मिश्रा, रामकुमार मौर्या
कोषाध्यक्ष: श्री मनोज कुमार वर्मा
महामंत्री: श्री रविन्द्र नाथ वर्मा
उपमंत्री:श्री भगवान दास वर्मा, रामपाल, हरिओम शुक्ला
संगठन मंत्री:श्री अवनीश कुमार गुप्ता, श्री राजकुमार शंखवार, नरेंद्र कुमार शुक्ला
ऑडिटर: श्री अजय कुमार गुप्ता
मीडिया प्रभारी:श्री सुनील कुमार सेठी
अभिकर्ताओं में निम्नलिखित सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे:श्री अनिल कुमार मिश्रा, रामनिवास गुप्ता,ओमप्रकाश, बैजनाथ वर्मा, मोहम्मद अहमद, राजकुमार,लाल बिहारी मौर्य, मो अहमद खान,संतोष कुमार त्रिवेदी।
यह धरना शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें सभी अभिकर्ताओं ने एकजुट होकर एलआईसी के नए नियमों का विरोध किया। इस दौरान, सभी ने सुनिश्चित किया कि ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अंत में, यह निर्णय लिया गया कि 28 अक्टूबर 2024 को एक और धरना आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी अभिकर्ताओं से अपील की जाती है कि वे उपस्थित होकर इस आंदोलन को सफल बनाएं और एलआईसी की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें।
*श्री द्वारिका प्रसाद वर्मा*
अध्यक्ष लियाफी यूनियन गोला
*मीडिया प्रभारी एवं प्रचार मंत्री*
लियाफी यूनियन गोला शाखा
रामनिवास गुप्ता की रिपोर्ट