विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सारवंडी में आज से प्रारंभ
कांकेर। आज से सारवंडी में जय मां अंगारमोती क्रीड़ा समिति के तत्वाधान में राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन दीपावली के पावन अवसर पर प्रारंभ किया गया है, जिसमें कई प्रमुख टीमों के शामिल होने की संभावना है।
आयोजन समिति के सदस्य गोपेश कुमार साहू के अनुसार, प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासी एवं अधिकारी-कर्मचारी संघ का भरपूर सहयोग मिल रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस खेल आयोजन में विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिनमें प्रथम पुरस्कार 15111 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 11111 रुपये, तृतीय पुरस्कार 7111 रुपये, और चतुर्थ पुरस्कार 5111 रुपये रखा गया है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक मैच में 18 अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार के रूप में 300 रुपये दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को विशेष रूप से बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट रेडर, और मैच के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भी पुरस्कृत किया जाएगा। इन पुरस्कारों से न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा बल्कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
प्रतियोगिता स्थल माध्यमिक शाला मैदान, सारवंडी में तैयार किया गया है, और विभिन्न स्थानों से टीमों का आगमन हो चुका है। खेल को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह चरम पर है। पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा तक सभी ने मिलकर जिम्मेदारी संभाली है।
समिति के प्रमुख सदस्यों में अध्यक्ष चेतन साहू, उपाध्यक्ष लोकनाथ साहू, सचिव रामकुमार नाग, और कोषाध्यक्ष राकेश नेताम हैं। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में आलम सिंह नाग, गणेश भाकर, कवल सिंह सोनार जैसे प्रमुख खिलाड़ी और अधिकारी भी शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता का समापन 1 नवंबर 2024 को किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। आयोजन की सफलता के लिए सभी टीमों और खेलप्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।