ब्यूरोचीफ एवं क्राइम रिपोर्टर गंगेश कुमार पाण्डेय/सफदर इसरार खान की रिपोर्ट
दिनांक : 21/10/2024
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
“गौसुल आजम उर्स में झूम उठे जायरीन”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर : सुलतानपुर (गोसाई गंज) पवित्र वार्षिक उर्स गौसुल आजम का मेला शबाब पर है। जोली मोड़ से अकीदतमंदों ने चादर शरीफ निकाली। जो दरगाह पर आकर चादरपोशी के साथ समाप्त हुई। बड़ी संख्या में जरीनों का हुजूम उमड़ा। इसके लिए पुलिस और प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गौशाबाद उर्स में शनिवार रात करीब 8:00 बजे जोली मोड़ से जायरीनों ने मुरादों और मन्नतों की चादर निकाली। बड़े वाहनों को महादेवपुर से इटकौली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था। एसडीएम संतोषओझा स्वयं मेले की निगरानी कर रहे थे। सी ओ रमेश कुमार ने भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को लगाया था। चादरपोशी के साथ महफिले समा का आयोजन किया गया। कव्वालियों ने अपने-अपने कव्वाल पेश किया।
दरगाह हजरत महबुबूल आरिफीन के सज्जादा व जयेनशीन सूफी संत मौलाना मोहम्मद नसीमुद्दीन कादरी ने बताया कि अध्यात्म और भौतिक का ताना-बाना बुनने वाली यह दरगाह जहां एक ओर दुनिया को बेहतरी का रास्ता दिखाती है। वहीं दूसरी ओर शांति और सौहार्द का प्रतीक है। उर्स में सज्जाद नसी रहे मौलाना नसीमुद्दीन कादरी ने नया उत्तराधिकारी घोषित किया।अब गुलाम गौस आसिफ जिलानी कादरी नए सज्जाद नसी होंगे। इस मौके पर पीर जादा आसिफ जिलानी कादरी, आमिर जिलानी, राम विशाल तिवारी, दिनेश यादव, आदिल जिलानी, आरिफ जिलानी, आतिफ जिलानी, आतिर जिलानी, अब्बास कुरैशी,राम चरित्र, अभिमान सिंह आज बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संवाद सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश