• सुलह समझौते के आधार पर कराया गया भूमि को लेकर विवाद का निस्तारण।
जौनपुर : जनपद के ग्राम पांडेपुर थाना सिकरारा तहसील सदर में श्री चन्द्र प्रकाश पाण्डेय एवं श्रीमती प्रमिला पांडे माननीय महापौर कानपुर नगर निगम के परिवार में आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच लम्बे समय से चल रहे विवाद का निस्तारण मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुनते हुए सुलह समझौते के आधार पर कराया गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि इसी प्रकार अपनी तहसील क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार ज़मीनी/पारिवारिक विवाद के ऐसे मामले जो लम्बे समय से लंबित हों को चिन्हित करें तथा टीम गठित कर मौके पर जाकर स्वयं तस्दीक करें तथा दोनों पक्षों से वार्ता कर सुलह समझौते के आधार पर समस्या का निदान कराना सुनिश्चित करें।