ओवर लोड सवारी भरने वाले वाहनों पर चला पुलिस का हंटर
थाना रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 11 वाहन किया सीज,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश में क्षेत्रा अधिकारी सदर संजीव कटियार के कुशल निर्देशन में रायपुर थाना प्रभारी राम दरस राम रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार व आस पास मैं चल रहे पांच ऑटो छः पिकअप जो अवैध रूप से क्षमता से अधिक आंटो व पिकअप के छत के ऊपर पिछे सवारी भर कर चल रहे थे उन सभी वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है आम पब्लिक के जीवन से खिलवाड़ करने वाले वाहनों को थाना प्रभारी बक्से के मुड में नहीं है आंटो व पिकअप 11 वाहनो को सीज कर दिया गया है रायपुर थाना प्रभारी के इस कार्रवाई से अवैध सवारी भरने वाले वाहनों के संचालकों में भय का माहौल है सभी सवारी वाहनों को थाना प्रभारी द्वारा निर्देश भी दिया गया है की गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारियों को छत के ऊपर पीछे मटका करके जनता के जान को जोखिम में डाल कर के ना ले जाए इस तरह से अगर गाड़ियां चलती पाई गई तो उन सभी गाड़ियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया जाएगा।