बरेली में राज्यमंत्री ने किया सड़क का भूमिपूजन: 93.47 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, बोले- लोगों को मिलेगा लाभ
संवाददाता गोविन्द दुबे बरेली
बरेली/ में 20 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नगर परिषद ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत बन रही 93.47 लाख रुपए की लागत से सड़क का भूमि पूजन किया।
लंबाई 1000 मी. और चौड़ाई सात मीटर होगी
सीसी सड़क निर्माण को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने बताया कि हीरो होंडा शोरूम किनगी रोड से किनगी वाले धाकड के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क की लंबाई 1 किमी और चौड़ाई सात मीटर होगी। जिसकी लागत 93.47 लाख रुपए है।
राज्यमंत्री ने लोगों से की अपील
भूमि पूजन के दौरान राज्यमंत्री पटेल ने कहा- सड़क निर्माण से रहवासियों को लाभ होगा। इसके साथ ही मंत्री ने स्थानीय लोगों से अपील की, कि सड़क
निर्माण के दौरान सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान नपा उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, विक्रम सिंह राजपूत, सीएमओ हरिशंकर वर्मा, एसडीएम संतोष मुद्गल, एसडीओपी सुरेश दामले, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा सहित पार्षद और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।