आम आदमी पार्टी सोनभद्र की बैठक संपन्न,
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज आम आदमी पार्टी सोनभद्र की दुद्धी विधान सभा के बीना कोहरवल ग्राउंड में आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए बैठक सम्पन्न हो गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने किया और कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार भारती यूथ विंग प्रदेश सचिव ने किया। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा देश की वर्तमान भाजपा सरकार में मोदी जी की इमेज धरती से आकाश और पाताल तक गढ़ी जा रही है। ED CBI के सहारे सारे विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं को भ्रष्टाचारी साबित करके खुद को सबसे ज्यादा ईमानदार बनाने का प्रयास कर रही है। देश के मूलभूत जरूरतों और स्थानीय समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।
आजादी के 75 साल बाद भी सोनभद्र के बुनियादी विकास को गति नही मिल पाई है, दलित आदिवासी बाहुल्य इस जिले में योजनाबद्ध ढंग से कोई कार्यक्रम संचालित नही हुए हैं। बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल और दुरूह परिस्थितियों वाला सोनभद्र में 35 गांव ऐसे हैं जहा सड़क के अभाव में एंबुलेंस तक नही पहुंच पाती,आज भी मरीजों को खाट पर रखकर अस्पताल ले जाया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा म्योरपुर और चोपन ब्लॉक के गांव हैं। देश की सत्ता सरकार दावा कर रही है भारत विश्व की पांचवी अर्थ्यव्यस्था है अगले दो साल में तीसरी अर्थव्यवस्था हो जायेगी। लेकिन सोनभद्र के दलित आदिवासियो का जीवन आज भी सैकड़ों साल पहले की तरह है। भाजपा शासन में कोयला,गिट्टी,बालू खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं है। बिना नंबर प्लेट ट्रक गाड़ियों से ओवर लोड धुलाई की जा रही है। यहां अनपरा से शक्ति नगर बीच हर हफ्ते कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती आ रही है। सरकार इसको गंभीरता से नहीं लिया है। भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। जल जंगल जमीन आदिवासियों से छिना जा रहा है। सोनभद्र में कई फैक्टरी है,फिर भी युवाओं को अन्य राज्यो में मजदूरी करने जाना पड़ता। इस बार दलित आदिवासी सरकार के झांसे में नहीं आएंगे। दलित आदिवासियों को श्री राम और श्री रविदास के भव्य मंदिर के बजाय बेहतर स्वास्थ और शिक्षा चाहिए। रईस सिद्दीकी जी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण लिए। आज की बैठक में धीरज गौतम, गोविंदा भारती, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतोष त्यागी, सरक्षक राम जी मौर्या, यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चौरसिया,अंगिरा प्रसाद, तौकिर खान, अंगूरी बानो, डॉ मनोज,गोपाल राजभर,उपेंद्र कुमार, जितेंद्र भारती ,विष्णु कुमार ,पारस , सुमित , रॉबिंस कुमार, कृष्णा कुमार आदि शामिल रहे।