बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट
बरेली निगम की अनदेखी से बद से बदतर हुआ वार्ड 80 रबडी टोला..
बरेली नगर निगम की अनदेखी का अन्दाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की शहर के बीच मे बसा वार्ड 80 रबडी टोला सीवर की समस्या से पिछले 10 सालो से जूझ रहा है जगह-जगह सीवर नालियो मे बह रहा है नालिया भरी पड़ी है मगर नगर निगम के किसी भी अधिकारी को इन सब से कुछ भी लेना देना नही है न ही श्रत्रिये पार्षद को इन सब चीजों की कोई फ़िक्र है बस इन्तेज़ार है तो बीमारीया फैलने का। सफाई कर्मचारी आते नही है सीवर का पानी रोडो पर फैला पडा है जबकि सीवर की मेन लाइन को पड़े हुए 2 साल से ज़्यादा समय हो चुका है मगर किसी भी अधिकारी को इतना समय नही है की वार्डों मे जाकर देख सके और इन्हे मेन लाइन से जुड़वा सके….