अयोध्या : अयोध्या जिले के रीनाही थाना क्षेत्र सत्ती चौरा आदर्श पुलिस चौकी के समीप ग्राम सभा हाजीपुर करसेंडी के पास मोटरसाइकिल सवार ने आधार बनवाकर लौट रही 15 साल की लड़की रेखा पिता का नाम राघव राम यादव अवधेश नगर की साइकिल पर पीछे से मारी टक्कर। बड़ा ही सराहनीय काम किया है सती चौरा आदर्श पुलिस चौकी के दो जांबाज सिपाही शिवायादव, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने घायल लड़की का इलाज करा करके उसको उसके घर पहुंचाया?