संवाददाता – अंशु श्रीवास्तव
थाना छावनी पुलिस ने पास्को एक्ट से संबंधित वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय ।
दिनांक 18.10.2024 शुक्रवार
जिला – बस्ती
तहसील – हरैया
थाना छावनी
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओमप्रकाश सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हरैया श्री अशोक कुमार मिश्र की देख रेख में प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम खानकला (छावनी) से *मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय (पास्को एक्ट) से संबंधित वारंटी को नियमानुसार दबिश देकर किया गया गिरफ़्तार , विधिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जिसका विवरण निम्नवत है –
*गिरफ्तार वारंटी
1.वकील अहमद पुत्र इजहार कुरैशी सा. खानकला (छावनी) थाना छावनी जनपद बस्ती
विवरण मा0 न्यायालय
मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय (पास्को एक्ट) जनपद बस्ती द्वारा जारी गिरफ्तारी ब्यक्ति पर
मुकदमा अपराध संख्या 164/2024 धारा 376,452,323,504,506 IPC व 3/4 पास्को एक्ट थाना छावनी बस्ती
गिरफ्तारी करने के टीम मे
प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार दुबे,
,उप निरीक्षक श्री राममिलन
हेड कांस्टेबल रामायन धर दुबे , कास्टैबल दीपक यादव थाना छावनी बस्ती*