अधेड़ की चाकुओ से गोदकर हत्या, जमीनी रंजिश के चलते हत्या की आशंका
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता जयचन्द्र

कासगंज जनपद के गंजडुण्डवारा कोतवाली क्षेत्र स्थित गढका गांव मे फर्नीचर की दुकान पर अधेड का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ राजकुमार पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मय पुलिस बल पहुंच गए।शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वही फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। गढ़का स्थित भूरे अंसारी की दुकान पर सहावर के कटरा बाजार निवासी राकेश पुत्र लालाराम उम्र 50 वर्ष को खून से लथपथ शव मिला है।शव दुकान पर पड़े होने सूचना दुकान स्वामी भूरे अंसारी ने पुलिस को स्वंय दी थी। घटना में चश्मदीद दुकान स्वामी भूरे ने बताया मृतक का परिवार के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।मृतक ने कुछ दिनों पूर्व ही कुछ जमीन को बेचा भी था।जिसको लेकर वह 15 दिनो से जान के खतरे को आशंकित था।बुधवार देर रात जब वह दुकान पर ही सो रहा था।तभी शराब के नशे मे मृतक के तीन सगे परिवारिजन दुकान पर आये थे। इस दौरान राकेश को जान से मारने को एक परिजन ने तमंचा निकाला था।जिसे उसके द्वारा छीनने को जदोजहद चल रही थी।तभी इसी दौरान अन्य परिजनो द्वारा राकेश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।जिसकी सूचना उसने कोतवाली पुलिस को दी थी।मामले मे पुलिस द्वारा दुकान स्वामी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।















Leave a Reply