जौनपुर : ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित 05-05 छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर परक्विज प्रतियोगिता/विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।
जौनपुर : ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित 05-05 छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर परक्विज प्रतियोगिता/विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।
जौनपुर : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 06 से 08 के छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक् समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से ‘‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित 05-05 छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर परक्विज प्रतियोगिता/विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के सभागार कक्ष में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के साथ प्रतिभाग किया गया। कहा गया कि बच्चों के द्वारा उत्साहपूर्वक विज्ञान का कौशल प्रस्तुत किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों में अभूतपूर्व परिर्वतन हुए है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में सर्वांगीर्ण विकास किया जा रहा है। उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा के सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया।
समस्त शिक्षकों से कहा कि जनपद के सभी शिक्षक विद्यालयों का संचालन ठीक से करें। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति की बातें भी सिखाई जायें। कहा कि बच्चों में कुछ नया करने और सभी परिस्थितियों में जीत हासिल करने का हौसला होना चाहिए। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के 05 वें चरण की भी चर्चा की गयी। आज के वर्तमान समय में ज्ञान और विज्ञान के महत्व को बताया। कविता के माध्यम से गुरु के महत्व को विस्तार से समझाया गया तथा बच्चों को टेबलेट, विज्ञान किट, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।