Advertisement

एक मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा हिंदू नाम बताकर पुलिस और हिंदू समाज के लोगों के आंख में धूल झोंककर गुमराह करने के संदर्भ में

सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरोचीफ ललित कुमार यादव
 पडरौना- कुशीनगर

एक मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा हिंदू नाम बताकर पुलिस और हिंदू समाज के लोगों के आंख में धूल झोंककर गुमराह करने के संदर्भ में


एक मुस्लिम जिसका नाम हारून है जो कि बाहरी है अपनी पहचान छुपा कर हिन्दू नाम रख के पडरौना कोतवाली रोड पर वेज बिरयानी के नाम पर चर्बी का तेल मिला के विगत कई वर्षों से लोगों को खिला रहा था।
जिसकी पहचान होने पर उसके विरुद्ध हिन्दू समाज ने पडरौना कोतवाली में तहरीर दे कर प्रशासन से मांग किया है कि हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाले इस विधर्मी पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो तथा जनपद में इस तरह के जितने बाहरी भोजनालय है सबकी जांच करा के उसको सत्यापित किया जाए।जिससे कोई हिन्दू भावनाओ को आहत न कर पाए।
धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही होगा।

।। जय श्री राम।।
MYogiAdityanath
Pro Cell Kushinagar

भाजपा नेता कुशीनगर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!