सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ एस के जोशी दिनाँक 16/10/24,
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा के बाद सीएम के सख्त आदेश ग्राउंड जीरो पर सीनियर अधिकारी उतारे चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाहें
मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह! ग्राउंड जीरो पर सीनियर अधिकारी उतरे तो माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम हुई.स्थिति अब सामान्य हुई
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है बहराइच पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे और दर्ज किए हैं. हिस्ट्री खंगालने के लिए एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस टीम लगायी गयी है तो वहीं उपद्रवियों के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को खंगालने के साथ उनके मुकदमों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. सीनियर अधिकारी दो शिफ्टों में 24 घंटे पल-पल की निगरानी कर रहे हैं. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं बहराइच में हालात काबू में आने के बाद अब कार्रवाई का दौर भी शुरू हो गया है. सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ को हटाया गया है और रामपुर के सीओ रवी खोखर को बहराइच में चार्ज दिया गया. इससे पहले चौकी इंचार्ज महसी और एसओ हरदी को सस्पेंड किया गया था. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले सांप्रदायिक हिंसा के बात मुख्यमंत्री के सख्त आदेश चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह 12 कंपनी PAC, 02 कंपनी DRPF , 01 कंपनी RAF और गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स तैनात है. माहौल को बेहतर बनाने के लिए 04 आईपीएस, 02 एएसपी, 04 सीओ की तैनाती हुई है. प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहें सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच में बवाल के हत्यारोपियों ने नेपाल में शरण ली है. यूपी एसटीएफ की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है.