*ट्रैक्टर बाईक में भीषण टक्कर बाइक सवार की मौके पर मौत परिजनों में मचा कोहराम*
*ग्रामीणों ने खलियारी राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग को किया जाम*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम बिजौली अक्छोर खड़ंजा रोड पर बाईक सवार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदना निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र राम लक्षन यादव उम्र लगभग 25 वर्ष की पत्नी का इलाज हेतु राबर्ट्सगंज के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां मृतक के पत्नी का इलाज चल रहा है मृतक रुपए पैसे और कुछ सामान लेकर अस्पताल जा रहा था कि अछोर खड़ंजा रोड पर ट्रैक्टर से उसकी बाइक से टक्कर हो गया जिसमे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने खलियारी राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग को बाधित कर विरोध किया सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाल ने समझा बुझाकर युवक के शव को कब्जे में लेकर मृतक के घर वालों को सूचना दी गई ।
बता दें कि मृत युवक हफ्ते पूर्व ही बाहर से कमाकर लौटा था पत्नी की बीमारी का इलाज हेतु राबर्ट्सगंज अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवा रहा था सुबह ही कुछ जरूरी सामान लेकर पुनः राबर्ट्सगंज जा रहा था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई इधर मृतक के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है और मृतक के सगे संबंधी भी पहुंच रहे है।