ब्रह्मचारी जी आज करेंगे नि:शुल्क दमा की दवा वितरित
बरेली रायसेन से तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट
बरेली। नर्मदा के नर्मदा तट पर बुधवार शरद पूर्णिमा की मध्यरात्रि में मंहामंडलेश्वर ब्रह्मचारी विष्णुदत्त जी दमा—स्वांश—अस्थमा की दवा नि:शुल्क वितरित करेंगे। दिव्य औषधियों से निर्मित यह दवा वैदिक मंत्रों से सिद्ध की जाती है। यहां आश्रम में मरीजों के रहने की भी व्यवस्था है। ब्रह्मचारी जी के शिष्य पंडित नरसी प्रसाद शर्मा ने बताया कि कई वर्षों से यह क्रम चल रहा है। प्रतिवर्ष कई जिलों से यहां मरीज आते रहे हैं।