संवाददाता मचल सिंह की रिपोर्ट
कुरवाई विदिशा (सत्यार्थ न्यूज़)
विधवा पेंशन स्वीकृत हुई कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा आज आहूत की गई ।
जनसुनवाई कार्यक्रम में पठारी तहसील के ग्राम जारोली की ।आवेदिका भूरी बाई बेवा स्वर्गीय मुकेश यादव ने विधवा पेंशन स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करते हुए अपनी व्यथा से अवगत कराया।
कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदिका की परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए विधवा पेंशन स्वीकृति के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री पंकज जैन को आवेदन सौपते हुए कार्यवाही आज ही पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।
जिला पंचायत सीईओ श्री पंकज जैन ने बताया कि आवेदिका की विधवा पेंशन स्वीकृति संबंधी। समुचित कार्यवाही आज मंगलवार को ही पूर्ण कर स्वीकृति आदेश क्रमांक 18443342 प्रदाय किया गया है। आवेदिका को इसी माह से विधवा पेंशन की राशि प्राप्ति की समुचित कार्यवाही पूर्ण की गई है। गौरतलब हो कि ततसंबंध में ग्राम के सचिव एवं रोजगार सहायक को आवेदन पर की गई कार्यवाही रिकार्ड पंजी संधारित करने के निर्देश दिए गए है।