सवांददाता – अंशू श्रीवास्तव- बस्ती- हरैया
तहसीलदार हरैया के खिलाफ लेखपाल संघ बैठा धरने पर
लेखपालों का आरटीआई और हाई कोर्ट के नाम पर किया जा रहा है शोषण–कृष्ण मोहन पटेल
जब तक मांगे पूरी नहीं होगी पूर्ण रूप से कार्य रहेगा बहिष्कार– कृष्ण मोहन पटेल
बीते सोमवार तक मांगे पूरी करने के लिए एसडीएम को सौप था ज्ञापन लेखपाल संघ
समस्याओं का निस्तारण न होने पर धरने पर बैठा लेखपाल संघ
लेखपाल संघ के धरने पर बैठने से तहसील का कार्य हो रहा है प्रभावित जिसमे तहसील हरैया के लेखपाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।