“इंटरनेशनल एक्सिलेंसी अवार्ड 2024 ” दुबई में किया गया आयोजित — रितु रहनुमा ।
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय
–– जेनेसिस अल्टिमा दुबई यू.ए.ई , माहेज़ फाउंडेशन व भारतीय सिनेमा कला परिषद (भारत) द्वारा टूरिज्म , व्यवसाय व कला के क्षेत्र को सांझा कर इंटरनेशनल लेवल पर मिलकर “इंटरनेशनल एक्सिलेंसी 2024 अवार्ड” का आयोजन किया गया । यह बात सीने तारिका रितु रहनुमा ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कही ।
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बू अब्दुल्ला समूह के अध्यक्ष डॉ बु अब्दुल्ला ने देश विदेश से आये टूरिज्म , व्यवसाय व कला के क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन इंटरनेशनल लेवल पर होते रहने चाहिए जिससे टूरिज्म , व्यवसाय व कला के क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं से रूबरू हो आपसी विचार विमर्श कर इंटरनेशनल लेवल पर मिलकर कार्य किये जा सके ।
इस अवसर पर मौजूद शेख खलीफा बिन जायद स्ट्रीट, ओप्प. बुर्जुमन सेंटर, बुर दुबई – यूएई ऐसे खास मौके पर विश्व गुरु श्री शिवशक्ति बाबा कालिदास ने भी शिरकत की ।
रितु रहनुमा ने बताया कि आये हुए सभी सम्मानित हस्तियों और आयोजकों ने श्री बाबा कालिदाश धाम सांपला हरियाणा ( भारत) से आशीर्वाद लिया ।
“इंटरनेशनल एक्सिलेंसी अवार्ड 2024” के सफल आयोजन पर भारत से गये रमेश जुगलान अध्यक्ष भारतीय सिनेमा कला परिषद ( भारत ) को भारत की तरफ से इस अवार्ड शो में शामिल होने व आयोजकों को बधाई देते हुए सीने तरीका रितु रहनुमा ने कहा कि विश्व में अलग अलग क्षेत्रों में बहुत ऐसे कलाकार हैं जिनकी प्रतिभा सामने नही आ पा रही है । ऐसे कलाकारों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने कि कोशिश कर रही हैं उन्होंने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मंच बनाने में विश्व की संस्थाये उनका साथ दें तो वे विश्व मे छुपे ऐसे कलाकारों की प्रतिभा को विश्व विख्यात मंच दिलाने में सहयोग करेगी ।
इस अवसर पर समारोह में पहुंचे सम्मानित अतिथि डॉ. मोहम्मद इब्राहिम अल हज अध्यक्ष – अल हज समूह दुबई यूएई फ़िल्म नायिका व सामाजिक कार्यकर्ता जारा खान , मेरी इब्राहिम दुबई , सुबोध दलाल उपाध्यक्ष एम.एस.एम.ई पी.सी.आई भारत , रमेश जुगलान फ़िल्म निर्माता निर्देशक व अध्यक्ष भारतीय सिनेमा कला परिषद (भारत) , गिरीश गिरीश गोड़ा मुख्य सम्पादक , प्रबन्ध निदेशक चित्रसानते सैंडलवुड मैगजीन ,बेंगलोर , डॉ मीर अनवर मोहिउद्दीन आई.आर.एस डिप्टी कमिश्नर कस्टम ( भारत सरकार ) आदि गणमान्य व्यक्तियो ने भी शिरकत कर अपने सुझाव रखे ।