वन विभाग की कार्रवाई लाखों रु. की सागौन जब्त
संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन
रायसेन/सिलवानी | रायसेन और सिलवानी वन विभाग और राजस्व अमले ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से वन माफियाओं के घरों पर छापामार कार्रवाई की है। 7 घन मीटर सागौन जब्त की है। यह कार्रवाई सुबह प्रारंभ हुई थी, जो शाम तक चलती रही। इस कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जब्त सागौन, पटटिए और बने हुए फर्नीचरों को ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर रेंज परिसर में पहुंचाया गया है।
जब्ती की यह कार्रवाई सात वन माफियाओं के यहां पर की गई है। यह कार्रवाई सीसीएफ भोपाल और रायसेन डीएफओ के निर्देश पर की गई है। यह कार्रवाई करने के लिए डीएफओ विजय कुमार ने रायसेन से भी वन विभाग के बल को सिलवानी भेजा था। रायसेन और सिलवानी के वनकर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर वन माफियाओं के घर पर पहुंच कर कार्रवाई शुरु कर दी। सिलवानी वन विभाग के एसडीओ इंदर सिंह ने बताया कि सात स्थानों से बड़ी मात्रा में अवैध रुप से संग्रह करके रखी गई सागौन लकड़ी और फर्नीचर को जब्त किया गया आगे भी कारवाई जारी रहेगी