रेलवे लाइन से जुड़ेगा सिकंदरपुर, चल रही है तैयारीः ओमप्रकाश राजभर
रिपोर्टः सन्तोष शर्मा
बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार की देर शाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शेख अहमद अली के आवास पर पहुंचे, जहां पर मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अखिलेश जी शायद भूल रहे हैं कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो लगातार दंगे हो रहे थे। मर्डर हो रहा था, रेप हो रहा था लेकिन आज प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है तथा अमन चैन है। गुंडे सलाखों के पीछे हैं। यदि कोई बहुत ज्यादा उड़ने का कार्य कर रहा है तो बुलडोजर चल जा रहा है। उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उनकी पार्टी से कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है बल्कि गठबंधन के तहत जो प्रत्याशी मैदान में उतर रहा है उसको हम लड़ने का काम करेंगे और निश्चित रूप से सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य चल रहा है। सरकार अपना कार्य कर रही है। बहुत जल्दी ही सिकंदरपुर को बड़ा सौगात मिलने वाला है। इस दौरान शेख अहमद अली संजय भाई, सुनील सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, फैज अंसारी, अनोखा देवी आदि मौजूद रहे।