श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्टः सन्तोष शर्मा-सिकन्दरपुर, बलियाः
उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कई पहलुओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा के महत्व पर चर्चा की गई और स्वयं सेवियों को सुरक्षित यातायात के नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.एन. मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है ताकि हो रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने भी अपने विचार रखे और यातायात सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।