पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
हरियाणा महेन्द्रगढ़ जिला के सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने के उद्देश्य से तीन माह का सघन अभियान चलाया जाएगा। पंचायत स्तर तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी योग्य लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक (पंजाब नेशनल बैंक ) विजय सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी बैंक 15 अक्टूबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक जिला प्रशासन के सहयोग से जन-जन को, विशेष कर गरीब नागरिकों को, सामाजिक सुरक्षा देने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 3 लाख 2140 नागरिक पंजीकृत हैं । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1 लाख 36441 नागरिक पंजीकृत हैं जबकि अटल पेंशन योजना के तहत 30170 नागरिक रजिस्टर्ड हैं।
इस देशव्यापी अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाकर पात्र नागरिकों को जन सुरक्षा योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि 100 प्रतिशत पात्र नागरिक इस योजना के साथ जुड़ें। इस कार्य के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार कर ली गई है।
———————-
बाक्स:
नागरिकों के लिए ये हैं कुछ खास योजना
नारनौल। अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कई बेहतरीन योजना चलाई गई हैं। ऐसे में सभी नागरिकों को इनका फायदा उठाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपए प्रतिवर्ष प्रीमियम देने पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर मिलता है। इसके लिए लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपए प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर है। इसके लिए लाभार्थी की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने एक अन्य सामाजिक योजना का जिक्र करते हुए बताया कि अटल पेंशन योजना के तहत नागरिकों को 1 हजार से 5 हजार रुपए तक की आजीवन मासिक पेंशन दी जाती है। इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत आयु के अनुसार अंश योगदान देना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि रुपए डेबिट कार्ड के जरिए दो लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर सभी जन-धन खाता धारकों के लिए निशुल्क है।